श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पुलिस लाइन्स सीतापुर में भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

शैलेन्द्र यादव, विशेष संवाददाता
सीतापुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन्स सीतापुर में भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर “गुरु” द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों, स्कूली बच्चों तथा प्रशिक्षणाधीन महिला आरक्षियों ने भजन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
भजन संध्या में श्रीकृष्ण भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में विधायक शशांक त्रिवेदी, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, सहायक पुलिस अधीक्षक विनायक गोपाल भोसले (IPS), अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह, क्षेत्राधिकारी महोली दीपक कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिव बालक वर्मा सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने पुलिस परिवार द्वारा किए गए आयोजन की सराहना की और श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर कर्तव्यनिष्ठा और धर्म के पथ पर चलने का संदेश दिया।