उमरियाटॉप न्यूजमध्य प्रदेश
चरित्र संदेह में पति ने पत्नी की कर दी हत्या, नौरोज़ाबाद से दिल दहलाने वाली वारदात

✍️ उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
उमरिया। नौरोज़ाबाद थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पति ने अपनी पत्नी की गला और नाक दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह था।
मृतका की पहचान अंजू कोल पत्नी लवकेश कोल निवासी धनवार करकेली के रूप में हुई है। घटना के समय आरोपी लवकेश का पिता फूलचंद गांव के दूसरे घर में रह रहा था, जबकि बड़ा भाई रोजगार के सिलसिले में सूरत में और छोटा भाई अमरकंटक में पढ़ाई करता है। उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था।
सूत्रों के अनुसार मृतका का मायका सोहागपुर कठौतिया में है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।