अंतरराष्ट्रीय

#चरित्र संदेह में पति ने की पत्नी की हत्या, गांव में दहशत का माहौल

उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी की रिपोर्ट

उमरिया। नौरोज़ाबाद थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी की नाक और गला दबाकर हत्या कर दी।

मृतका की पहचान अंजू कोल पति लवकेश कोल निवासी धनवार करकेली के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी लवकेश का पिता फूलचंद गांव में दूसरे घर पर रह रहा था। बड़ा भाई सूरत में रोज़गार करता है जबकि छोटा भाई अमरकंटक में पढ़ाई करता है। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था।

मृतका का मायका सोहागपुर कठौतिया बताया जा रहा है। वह दो दिन पहले ही हरछठ पर्व पर मायके से लौटकर ससुराल आई थी। बताया जाता है कि देर रात पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर लवकेश ने पत्नी की जान ले ली।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। आरोपी से पूछताछ जारी है। इस दर्दनाक घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
  • Hi
Back to top button