उत्तर प्रदेशबहराइच

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस

बहराइच। पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी स्वर्गीय कुशमेन्द्र सिंह की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के प्रांत उपाध्यक्ष सुरेश प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रचारक दीनानाथ जी, चरण शंकर तिवारी (बब्लू) व हरी बहादुर सिंह उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में हार-जीत खेल भावना का हिस्सा है, इसलिए मेहनत और निष्ठा के साथ बेहतर प्रदर्शन करना ही असली जीत है।

पहले दिन के मुकाबले:

  • अंडर-15 वर्ग में गोरखपुर के यशराज ने प्रयागराज के आदित्य प्रताप को 30-16 से हराया।
  • दूसरे मैच में लखनऊ के हर्षित ने लखनऊ के ही अथर्व को 30-14 से मात दी।
  • तीसरे मैच में वाराणसी के सृजन ने बहराइच के अनंत को 30-21 से पराजित किया।

अंडर-19 वर्ग के मुकाबले:

  • गोरखपुर के युवराज ने गोरखपुर के सुमय त्रिपाठी को 30-25 से हराया।
  • भदोही के अवनीश ने अयोध्या के सिद्धार्थ को 30-27 से मात दी।
  • आजमगढ़ के उदय ने मेरठ के दीपांशु को 30-16 से हराया।

प्रतियोगिता के दौरान राणा अनिल सिंह, राकेश सिंह, अनिल जायसवाल, संजीव सोलंकी, लोकेश तलरेजा, अमरेंद्र सिंह, अनुतोष कमल, मनोज गुप्ता, मनोज कुमार, निखिल सिंह, यश मिश्र, आदित्य मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

टूर्नामेंट के सचिव दिव्यांशु तलरेजा ने बताया कि कल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button