गुप्तकाशी व कांवर यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने पर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित

सोनभद्र। संवाददाता राम अनुज धर द्विवेदी
गुप्तकाशी दर्शन यात्रा एवं कांवर यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा को सम्मानित किया गया।
गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे, युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी तथा यूथ आईकान उत्तर प्रदेश सौरभकांत पति तिवारी ने एसपी को सम्मान-चिह्न अर्पित कर पुलिस विभाग की सतर्कता और सेवा-भाव के लिए आभार जताया।
श्री चौबे ने बताया कि यात्रा के दौरान पुलिस ने रूट डायवर्जन, भीड़-प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, 24 घंटे पेट्रोलिंग, सीसीटीवी निगरानी और आपात चिकित्सा टीमों से समन्वय जैसी व्यवस्थाएँ कीं, जिससे लाखों श्रद्धालु निर्बाध रूप से दर्शन कर सके। वहीं, ट्रस्ट ने भी यात्रियों की सुविधा हेतु पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, मार्गदर्शन और स्वच्छता जैसी सेवाएँ उपलब्ध कराईं।
विपिन तिवारी ने कहा कि पुलिस के जमीनी प्रयास—विशेषकर रात्रि गश्त, संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती और त्वरित सहायता—ने श्रद्धालुओं के बीच सुरक्षा और विश्वास का भाव पैदा किया।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने ट्रस्ट का आभार जताते हुए कहा कि यात्रा की सफलता पुलिस, प्रशासन, स्वयंसेवी संगठनों और स्थानीय नागरिकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।