कोन, चाचीकला, मझिगावा व नकतवार में वृक्षारोपण, सैकड़ों पौधों का वितरण

सोनभद्र। #पेड़_हैं_तो_प्राण_हैं अभियान के तहत विधानसभा 401 क्षेत्र के कोन, चाचीकला, मझिगावा व नकतवार में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान न केवल दर्जनों पौधे लगाए गए, बल्कि ग्रामीणों में सैकड़ों पौधों का निःशुल्क वितरण भी किया गया।
गाँवों में हुए इस कार्यक्रम में ग्रामीणों का उत्साह और उमंग देखने लायक रहा। सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में पौधों की सुरक्षा और उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर पेड़ हैं तो प्राण हैं अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा –
“पेड़ जीवन के आधार हैं। हर लगाया गया पौधा आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण देगा। हमारा लक्ष्य है कि हर गाँव हरा-भरा बने और पर्यावरण संरक्षण में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो।”
कार्यक्रम में बृजेश चौबे, घनश्याम चौबे, रामलाल भारती, लवकुश भारती, रानू चेरो, बालगोविन्द पनिका, रामजी खरवार, मुनीराम भारती, रन्नो खरवार, पवन माझि, राकेश धागर, राजेश जैसवाल, रामू गुप्ता, दिनेश रौनियार, श्रनाथ गुप्ता, विनोद जयसवाल और राघव रवानी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और पेड़ बचाने की शपथ ली।