कल से यूपी में बदलेगा मौसम, पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

लखनऊ। संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 22 से 25 अगस्त के बीच प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बरसात होने की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में 21 अगस्त से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। साथ ही मानसूनी रेखा भी यूपी की ओर खिसक आई है। इसके चलते बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली हवाएं प्रदेश में पर्याप्त नमी लेकर आएंगी, जिससे तीन से चार दिनों तक अच्छी बारिश के हालात बनेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार मानसून दक्षिणी यूपी से प्रवेश करेगा और धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में फैल जाएगा। बुधवार को बागपत में 51 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं बृहस्पतिवार को भी राज्य के विभिन्न इलाकों में छिटपुट बारिश जारी रही। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और बरसात के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।