
जयपुर। संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
राजस्थान में अन्य सेवाओं से चार अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल किया गया है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने 18 अगस्त को अधिसूचना जारी करते हुए इन अधिकारियों के नामों की घोषणा की।
सूची में शामिल अधिकारी हैं—
- डॉ. नीतीश शर्मा (सांख्यिकी सेवा) – वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय में डायरेक्टर स्टेटिस्टिक्स के पद पर कार्यरत।
- अमिता शर्मा (लेखा सेवा)
- नरेन्द्र कुमार मंघानी (सांख्यिकी सेवा)
- नरेश कुमार गोयल
इन अधिकारियों का चयन वर्ष 2022 की वैकेंसी के अंतर्गत किया गया है। पिछले महीने दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की बैठक में चयन प्रक्रिया पर अंतिम मुहर लगी थी।
डॉ. नीतीश शर्मा इकोनॉमिक्स में एम.ए. और पीएचडी के साथ एम.जी.ए. फाइनेंस की डिग्री रखते हैं। वे इससे पहले चीफ सेक्रेटरी ऑफिस में डायरेक्टर प्रोग्राम मॉनिटरिंग के पद पर 6 वर्षों तक कार्य कर चुके हैं और उन्हें राज्यपाल व मुख्यमंत्री के हाथों तीन राज्य स्तरीय पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं।
चारों अफसरों को फिलहाल प्रोबेशन पर रखा गया है और जल्द ही उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपे जाने की संभावना है।