झाँसी में होगा भगवान महावीर महातीर्थ का निर्माण, जैन समाज ने किया भूमिपूजन व शिलान्यास

सब तक एक्सप्रेस/ संवाददाता सुनील कुमार मिश्रा, झाँसी
झाँसी महानगर के मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 3 के पास सकल जैन समाज के उपक्रम भगवान महावीर महातीर्थ का मंगल भूमिपूजन एवं शिलान्यास बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। यह आयोजन श्री भगवान महावीर लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के सान्निध्य में हुआ।
मुनिश्री अविचलसागरजी ने अपने प्रवचनों में कहा कि भगवान महावीर महातीर्थ एक अलौकिक, अद्वितीय और प्रेरणादायी स्थल बनेगा, जहां से विश्व को “जियो और जीने दो” तथा “अहिंसा परमो धर्मः” का संदेश मिलेगा। इस तीर्थस्थल पर भगवान महावीर स्वामी की 31 फुट ऊँची, 70 टन वजनी विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
जनकल्याणकारी निर्माण कार्य
महातीर्थ परिसर में जैन समाज द्वारा कई महत्वपूर्ण सामाजिक और सेवा कार्यों का भी निर्माण किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं—
- निःशुल्क भोजनशाला
- प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु शिक्षण संस्थान व कोचिंग सेंटर
- गर्ल्स हॉस्टल
- रोजगार प्रशिक्षण केंद्र
- अत्याधुनिक ऑडिटोरियम
- उद्यान एवं अन्य सुविधाएँ
ये सभी योजनाएँ न केवल झाँसी बल्कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होंगी और मानवीय मूल्यों के विकास व सेवा कार्यों को नई दिशा देंगी।
शिलान्यास में समाज की सहभागिता
भूमिपूजन व शिलान्यास के दौरान जैन समाज के अनेक श्रावक-श्राविकाओं को विभिन्न मांगलिक कार्यों का सौभाग्य प्राप्त हुआ। शिलाओं की स्थापना, भूमि शुद्धि, कलश स्थापना, दीप प्रज्वलन व अचल यंत्र रखने जैसी क्रियाओं में समाजजनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। पंचायत अध्यक्ष अजित कुमार जैन, वरिष्ठ समाजसेवी राजीव जैन सिर्स, डॉ. राजीव जैन, शैलेन्द्र जैन, अतुल जैन सहित महिला मंडल की पदाधिकारी सरोज जैन, कल्पना जैन, सुधा सर्राफ, पुष्पलता जैन व अन्य ने समाज के सहयोगियों का स्वागत सत्कार किया।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैन सर्वज्ञ ने किया और आभार प्रदर्शन दिनेश जैन डीके ने व्यक्त किया।