पेड़ हैं तो प्राण हैं अभियान से शुद्ध होगा वातावरण : संदीप मिश्रा

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विधानसभा-401 में “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान लगातार बृहद रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार को कोन, कचनरवा, डणिहरा, रामगढ़, सलैयाडीह और किसुनपुरवा सहित कई गाँवों में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों पौधे ग्रामीणों में वितरित भी किए गए।
अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि – “जब नौजवानों ने ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान का बीड़ा उठा लिया है, तो विधानसभा-401 का वातावरण निश्चित ही शुद्ध होकर रहेगा। पौधे ही हमारे प्राणवायु हैं, यदि आज हम वृक्ष लगाते हैं तो आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। केवल वृक्ष लगाना ही नहीं, उनकी देखभाल करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है।”
उन्होंने आगे बताया कि अभी तक विधानसभा क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में पौधारोपण किया जा चुका है। किसुनपुरवा में संघर्षशील समाजसेवी संजय जैसवाल की स्मृति में वृक्ष लगाया गया, वहीं सलैयाडीह में कमलेश जयसवाल के नेतृत्व में पौधारोपण हुआ। इसके साथ ही ग्रामीणों के घरों व आंगनों में भी पौधे रोपे गए और उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया गया।
आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में राजू भारती (प्रधान कचनरवा), सुदीप जयसवाल, कमलेश जयसवाल, चन्द्रेश जयसवाल, जयश्री तिवारी, बुध्दीराम तिवारी, दीपक तिवारी, रोशन तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया।
सब तक एक्सप्रेस संवाददाता