आगामी शिक्षक और स्नातक विधान परिषद चुनाव में उतरेगी कांग्रेस: अजय राय
वित्त विहीन शिक्षकों के मुद्दे पर होगा संघर्ष, शिक्षक प्रकोष्ठ को मिली नई जिम्मेदारी

✍️ विशेष संवाददाता
सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि कांग्रेस आगामी शिक्षक और स्नातक विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने साफ किया कि पार्टी वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुख मुद्दा बनाएगी और उनके हक की लड़ाई सड़कों से सदन तक लड़ी जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में अजय राय ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को भ्रष्टाचारग्रस्त बताते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक का पूरा तंत्र अव्यवस्था से जूझ रहा है। “वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षक शोषण के शिकार हैं, उन्हें न तो सम्मानजनक वेतन मिलता है और न ही सेवा सुरक्षा।”
इस मौके पर राय ने डॉ. अमित कुमार राय को शिक्षक प्रकोष्ठ का कोऑर्डिनेटर और प्रो. श्रवण कुमार गुप्ता को को-कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रकोष्ठ अब आंदोलन की राह पर चलेगा और वित्त विहीन विद्यालय, डिग्री कॉलेज, मदरसा और संस्कृत पाठशालाओं के शिक्षकों की आवाज को मजबूती देगा।
नवनियुक्त कोऑर्डिनेटर डॉ. अमित कुमार राय ने कहा कि शिक्षकों की मांग है कि “समान कार्य के लिए समान वेतन” दिया जाए और वित्त विहीन डिग्री कॉलेज के शिक्षकों को यूजीसी वेतनमान मिले। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण और संस्कृत व मदरसा शिक्षा को बचाने की मांग उठाई।
प्रो. श्रवण कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार शिक्षा को निजी हाथों में सौंपने की साजिश कर रही है। “2018 के बाद प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती नहीं हुई, उल्टे स्कूलों को बंद किया जा रहा है। 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले में भी सरकार ने न्याय नहीं किया।”
अजय राय ने कहा कि कांग्रेस शिक्षकों की लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी और विधान परिषद चुनाव के जरिए प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के मुद्दों को प्रखरता से उठाएगी।