मान्यता प्राप्त विद्यालयों की समस्याओं को लेकर शिक्षा निदेशक से मिला संगठन

लखनऊ।
बेसिक शिक्षा कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक की अध्यक्षता एवं प्रदेश प्रमुख महासचिव राजीव यादव के नेतृत्व में समिति ने मान्यता प्राप्त विद्यालयों की समस्याओं को लेकर शिक्षा निदेशक को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
बैठक में शिक्षा निदेशक लखनऊ, माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं विद्युत शक्ति निदेशक की मौजूदगी में संगठन ने अपनी मांगें रखीं। अधिकारियों ने लगभग 90% समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन तत्काल दिया।
शिक्षा निदेशक ने कहा कि प्री-प्राइमरी कक्षाओं की मान्यता दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरटीई के तहत प्री-प्राइमरी की तीनों कक्षाओं में धनराशि भेजी जाती है और यदि किसी जिले में यह न मिल पाए तो शिकायत दर्ज कराने पर जांच और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
समिति पदाधिकारियों ने भरोसा जताया कि शेष 10% समस्याओं का समाधान अन्य विभागों से कराया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि समिति के प्रयासों से प्रदेश के हजारों विद्यालयों को राहत और सकारात्मक माहौल मिलेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाले दीन पाल, प्रदेश महासचिव गिरीश पटेल, मनोज मिश्रा, प्रवक्ता हिरदेश सिंह, कानूनी सलाहकार मुकेश मामगई, मीडिया प्रभारी आसिफ अली सहित बड़ी संख्या में प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।