रहीमाबाद में अवैध लकड़ी कटान का बड़ा खुलासा, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

रहीमाबाद। थाना क्षेत्र रहीमाबाद में अवैध लकड़ी कटान का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक भारी मात्रा में लकड़ी लालहर रोड स्थित अशफाक की मार्केट पर डंप की गई। इस अवैध जमावड़े से मार्केट के मालिक सहित स्थानीय लोग भी दंग रह गए।
सूत्रों के अनुसार, रहीमाबाद पुलिस जब क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी, उसी दौरान लकड़ी का डंपिंग कार्य चल रहा था। इस खुलासे के बाद पुलिस की संलिप्तता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पुलिस की मिलीभगत के इस तरह भारी पैमाने पर लकड़ी की कटाई और डंपिंग संभव नहीं है।
वन विभाग और रहीमाबाद पुलिस की भूमिका पर भी उंगली उठ रही है क्योंकि लगातार हो रहे अवैध कटान से क्षेत्र की हरियाली उजड़ती जा रही है। पर्यावरण संरक्षण की दुहाई देने वाले विभागों की चुप्पी ने ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ा दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में जंगल पूरी तरह उजड़ जाएंगे और पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाएगा।