आगामी त्योहारों को लेकर नौरोजाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

उमरिया ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी
उमरिया। नौरोजाबाद थाना परिसर में आगामी त्योहार गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने की।
थाना प्रभारी ने कहा कि इस बार गणेश विसर्जन 6 सितंबर को होगा और उससे एक दिन पहले मुस्लिम समुदाय ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाएगा। दोनों ही अवसर पर चल समारोह निकलेगा, इसलिए सभी लोग आपसी सौहार्द और सहयोग से त्योहार मनाएँ। उन्होंने कहा कि नौरोजाबाद की विशेषता रही है कि यहां दोनों समुदाय हमेशा मिल-जुलकर त्योहारों की मिसाल कायम करते आए हैं।
शर्मा ने स्पष्ट किया कि चल समारोह शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही निकाले जाएंगे। ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही किया जा सकेगा। गणेश विसर्जन नगर परिषद द्वारा बनाए गए कुंड में ही करना होगा।
बैठक में अंजुमन कमेटी के सदर अफसार अहमद, व्यापारी संघ अध्यक्ष कमल चंदानी, नाइम उल्ला बेग, मुकेश उपाध्याय, जुल्फेकार अली सहित दोनों समुदायों के गणमान्य नागरिक, गणेश समितियों के पदाधिकारी, पत्रकार और थाना स्टाफ मौजूद रहे।
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस दोनों त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी और शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।