उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजलखनऊसीतापुर

ऐपवा नेत्री रामदेवी रावत पर जानलेवा हमला, गिरफ्तारी की मांग तेज

लखनऊ अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पुलिस आयुक्त लखनऊ की अनुपस्थिति में उनके स्टाफ अफसर नवीन कुमार सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर ऐपवा नेत्री रामदेवी रावत पर 07 अगस्त की रात हुए हमले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और न्याय दिलाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में जिला सहसंयोजिका कमला गौतम, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सरोजिनी बिष्ट, सुमन सिंह सेंगर और सरिता यादव शामिल रहीं।

विदित हो कि थाना इंटौजा के अरम्बा गांव निवासी रामदेवी रावत का अपने पुश्तैनी आवासीय प्लॉट पर कब्जे को लेकर पड़ोसी दबंग परिवार से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर 07 अगस्त की रात लगभग 8:30 बजे दबंग परिवार के दो दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया।

हमलावरों ने रामदेवी को घर से घसीटकर लात-घूसों और डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी आंतें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। पहले उनका इलाज बलरामपुर अस्पताल में चला, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें निजी “संकल्प” अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे अभी भी उपचाराधीन हैं।

घटना के बाद थाना इंटौजा में मुकदमा प्र0सू0सं0 0145/25 अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं व एससी/एसटी एक्ट में दर्ज हुआ। लेकिन, ऐपवा नेताओं का आरोप है कि विपक्षीगण के दबाव के चलते पुलिस ने अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि विपक्षी पक्ष लगातार गवाहों और पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बना रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि रामदेवी पर प्लॉट कब्जाने को लेकर पहले भी कई बार हमला हो चुका है।

स्टाफ अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले में कानूनी कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

 


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button