राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डोहरी में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय ग्राम डोहरी स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विद्यालय प्रबंध एवं विकास समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को सम्पन्न हुआ। इस शिविर में आमंत्रित अतिथियों एवं वक्ताओं ने छात्राओं और उपस्थित जनों को विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. आरती सिंह अपनी सह-अध्यापिकाओं और सहयोगियों के साथ पूरे आयोजन में सक्रिय रहीं। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आयोजन के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज एवं सिरसिया ठकुराई ने अपने-अपने विद्यालय की प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया। इससे पूर्व छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
मुख्य अतिथि जय राम सिंह ने प्रतिभाशाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उत्साहित किया। कार्यक्रम में अमर सिंह, अनिल कुमार पासवान, पूनम यादव, आंचल जायसवाल, वंदना, सीमा, संजय सिंह यादव, अवधेश कुमार सिंह, भरत लाल मौर्य और अजय कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस