घुनघुटी क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई, 6 ट्रैक्टर जब्त – 5 छोड़े जाने से उठे सवाल

✍️ उमरिया ब्यूरो चीफ: राहुल शीतलानी
उमरिया। पाली जनपद अंतर्गत घुनघुटी चौकी क्षेत्र में शनिवार की रात एसडीएम अंबिकेश सिंह ने अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टर जब्त किए। ये ट्रैक्टर गहरी नाला से रेत भरकर ले जा रहे थे। अचानक हुई इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार पकड़े गए 6 ट्रैक्टरों में से 5 ट्रैक्टर बाद में छोड़ दिए गए। बताया जा रहा है कि ये ट्रैक्टर क्षेत्र के प्रभावशाली परिवारों से जुड़े हुए हैं, जिनमें राजेश, गुड्डा, अतुल और अमृत के नाम सामने आ रहे हैं। इसी वजह से मामले ने तूल पकड़ लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन की कार्रवाई आधी-अधूरी रहती है तो अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा। वहीं, इस घटनाक्रम ने न केवल क्षेत्रीय राजनीति बल्कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।