ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल, शहडोल रेफर
उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र की बड़ी घटना

रिपोर्ट – उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी, सब तक एक्सप्रेस
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान प्रफुल श्रीवास्तव (30 वर्ष), पिता चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, निवासी वार्ड नंबर 7 बिरसिंहपुर पाली के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रफुल श्रीवास्तव उमरिया से पाली की ओर किसी काम से आ रहा था। इसी दौरान नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पार करते समय उसका पैर फिसल गया और अचानक गुजर रही ट्रेन से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि उसका पैर का पंजा कटकर अलग हो गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पहुँचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया गया है कि युवक को अत्यधिक खून बहने और गहरी चोट लगने के कारण बेहतर इलाज की आवश्यकता है।
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घायल युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।