
चौमूं। बारिश की बाधाओं के बावजूद चौमूं में रविवार को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं और महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। जयपुर रोड स्थित बराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में द हेल्पिंग यूथ क्लब की ओर से कांग्रेस प्रदेश सचिव डॉ. हनुमान बराला के जन्मदिन पर आयोजित इस शिविर में भारी संख्या में लोग जुटे।
इस अवसर पर 464 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसमें युवाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई। शिविर के दौरान सीकर, झुंझुनू, चुरू, नागौर, अजमेर, अलवर सहित कई जिलों से लोग डॉ. बराला को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे।
बराला का साफा और माल्यार्पण कर हजारों समर्थकों ने उनका स्वागत किया और केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर डॉ. बराला ने कहा—
“रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है, जिससे हम किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकते हैं। यह मानवता की सच्ची सेवा है।”
कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। डॉ. बराला ने आगंतुकों और शुभचिंतकों का आभार जताते हुए कहा कि जन्मदिन पर जो सम्मान और स्नेह मिला है, उसके लिए वे जीवनभर कृतज्ञ रहेंगे।