उत्तर प्रदेशसोनभद्र

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. बृजभूषण मिश्र ‘ग्रामवासी दादा’ की 126वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

सब तक एक्सप्रेस

सोनभद्र। प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, निर्भीक पत्रकार और जनपद सोनभद्र के प्रथम विधायक पं. बृजभूषण मिश्र ‘ग्रामवासी दादा’ की 126वीं जयंती आज ग्रामवासी सेवा आश्रम, चोपन में श्रद्धा और उत्साहपूर्वक मनाई गई। समारोह का शुभारंभ आश्रम की संस्थापक एवं दादा जी की पुत्री, अंतरराष्ट्रीय वायलिन वादक सुश्री शुभाशा मिश्रा एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण और वंदे मातरम् गान से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी ने की। उन्होंने ग्रामवासी दादा के जीवन, उनके संघर्ष और जनहित कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश पांडेय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि दादा जी का आश्रम उनके महान कार्यों की स्मृति और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं ग्रामवासी सेवा आश्रम के विधिक सलाहकार राकेश शरण मिश्र ने दादा जी के जयंती अवसर पर कहा कि उनका संपूर्ण जीवन त्याग, संघर्ष, सत्यनिष्ठा और सामाजिक विकास को समर्पित रहा है। कार्यक्रम में कवि दिवाकर मेघ, सुरेंद्र बरनवाल, सुरेश तिवारी और रवि प्रकाश चौबे ने भी अपने शब्दों से श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।

दादा जी के पंचसूत्र में से एक नशा उन्मूलन को आगे बढ़ाते हुए, आश्रम स्थित नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र के प्रबंधक नीशु यादव ने मरीजों और स्टाफ के साथ मिलकर दादा जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

समारोह में लखनऊ से जेपी पांडेय, काशी से भूपेंद्र सिंह, ज्ञानेन्द्र पाठक, संतोष मिश्र, सदाफल साहनी, ओमप्रकाश, शेफाली जी और मेराज अहमद सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन राजेश अग्रहरी ने किया जबकि समापन एवं आभार ज्ञापन आश्रम की संस्थापक शुभाशा मिश्रा ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button