उत्तर प्रदेशबड़ी खबरसीतापुर
सीतापुर में जिलाधिकारी ने किया ईवीएम भंडारण कक्ष का निरीक्षण

सब तक एक्सप्रेस | संवाददाता, सीतापुर
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) एवं वीवीपैट भंडारण कक्ष (वेयरहाउस) का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भंडारण कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच टी.वी. स्क्रीन पर की। साथ ही वेयरहाउस परिसर की साफ-सफाई को लेकर भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नीतिश कुमार सिंह, निर्वाचन विभाग के कर्मचारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।