31 अगस्त को सोनभद्र में होगी ग्रापए की जिला बैठक

सब तक एक्सप्रेस | संवाददाता, सोनभद्र
सोनभद्र। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) उत्तर प्रदेश की जिला इकाई की बैठक 31 अगस्त (रविवार) को दोपहर में बढ़ौली चौक स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर आगामी रणनीति तय की जाएगी।
जिलाध्यक्ष डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार 22 से 31 अगस्त के बीच प्रदेश के सभी 75 जिलों में बैठकें हो रही हैं। इसी क्रम में सोनभद्र इकाई की बैठक 31 अगस्त को होगी।
उन्होंने कहा कि बैठक में जिला कार्यकारिणी के सभी पत्रकारों, तहसील अध्यक्षों तथा पाँचों मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी से सोनभद्र से जुड़े दो पदाधिकारियों के सानिध्य की भी अपेक्षा है।
बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।