जंगल में जुए का महाकुंभ, पाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और वाहन जब्त

सब तक एक्सप्रेस न्यूज़
ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी
उमरिया। पाली पुलिस ने 27 अगस्त 2025 को जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सात जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार ग्राम आमगार के जंगल में घुनघुटी स्थित महाकाल ढाबा संचालक सुक्खी उर्फ रामसुखी यादव ताश के पत्तों से जुआ खिलवा रहा था।
पुलिस ने दबिश देकर मौके से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी में 6480 रुपये नगद, ताश की गड्डी, एक सफेद गमछा और तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। जब्त संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 86,480 रुपये आंका गया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 449/25, धारा 13 (क) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
निरीक्षक राजेश चन्द्र मिश्रा, सउनि ताराचंद बघेल, प्रआर महा सिंह, लखन पटेल, महेश मिश्रा, रवि सिंह, वाकिफ, अमन गौतम, इन्द्रबहादुर, आरक्षक आकाश और सैय्यद मिराज अली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
👉 पुलिस की यह सख्त कार्रवाई क्षेत्र में जुआरियों के लिए बड़ा संदेश मानी जा रही है।