जयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

जयपुर स्टेशन पुनर्विकास कार्य तेजी पर, जल्द मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

सब तक एक्सप्रेस ब्यूरो, जयपुर।

जयपुर। रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जयपुर जंक्शन को आधुनिक स्वरूप देने का कार्य तेजी से चल रहा है। लगभग 717 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे इस पुनर्विकास कार्य में कई हिस्सों का स्ट्रक्चरल काम पूरा कर लिया गया है और अब फिनिशिंग कार्य जारी है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि महाप्रबंधक अमिताभ के निर्देशन में कार्य चरणबद्ध तरीके से संपन्न हो रहा है। द्वितीय प्रवेश (हसनपुरा साइड) पर बिल्डिंग और बेसमेंट पार्किंग का काम फिनिशिंग स्टेज पर है। वहीं, यात्रियों की आवाजाही के लिए बनाए जा रहे 108 मीटर एयर कॉनकोर्स का स्ट्रक्चरल कार्य भी पूरा हो चुका है और अब फेब्रिकेशन का काम चल रहा है।

स्टेशन पर दो नए फुटओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं। इनमें दौसा साइड का 6 मीटर चौड़ा ब्रिज यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया है, जबकि सीकर साइड वाले ब्रिज का स्ट्रक्चर पूरा होकर फेब्रिकेशन कार्य प्रगति पर है।

मुख्य प्रवेश पर बेसमेंट और बिल्डिंग की नींव का काम जारी है। स्टेशन को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि यहां प्रतिदिन करीब 1 लाख 75 हजार यात्री आसानी से आवागमन कर सकें। नए भवनों में आगमन-प्रस्थान लॉबी, सुरक्षा जांच क्षेत्र, हेल्प डेस्क, प्रतीक्षालय, रिटेल स्टॉल, मॉड्यूलर शौचालय, सीढ़ियां, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं होंगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर 30 लिफ्ट और 18 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। साथ ही दिव्यांगजन अनुकूल इंतजाम भी होंगे। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए यहां ग्रीन बिल्डिंग आधारित सुविधाएं जैसे सौर ऊर्जा प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और कचरा निस्तारण सिस्टम भी स्थापित किए जा रहे हैं।

रेलवे का लक्ष्य है कि इस वर्ष ही जयपुर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश पर पुनर्विकास कार्य पूरा कर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button