
सब तक एक्सप्रेस समाचार
उदयपुर। संवाददाता – राकेश जैन
दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय कलवार, कलाल एवं कलार राष्ट्रीय सम्मान समारोह में उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय फिल्म और रंगमंच कलाकार सोहन सुवालका को “राष्ट्रीय कल्चुरी गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वे पूरे भारत से आए लगभग 1000 कलाल बंधुओं के समक्ष मंच पर शोले फिल्म के “गब्बर सिंह” के रूप में शानदार मोनोऐक्टिंग करते हुए छा गए।
सुवालका ने अपने संबोधन में देशभर के लगभग 12 करोड़ सजातीय बंधुओं — जायसवाल, अहलूवालिया, वालिया, बयाहुत, चौकसे, नाडार, गौड़, सुवालका, मेवाड़ा, टांक, पूर्बिया, वैगड़ा आदि—से आह्वान किया कि वे आगामी जनगणना में “कलचुरी” नाम से एकजुट होकर सामने आएँ। उन्होंने समाज के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए सभी को अपने नाम के आगे “कलाल” लिखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में सुवालका की ओजस्वी प्रस्तुति और समाज को एकजुट करने की अपील पर उपस्थित जनसमूह ने उन्हें “कलचुरी समाज का सुपर हीरो” करार दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री एवं बनारस के विधायक रविन्द्र जायसवाल ने सुवालका को माला, उपरणा, शॉल और साफा पहनाकर, साथ ही स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा—
“कलाल समाज बहुत मजबूत है, लेकिन विखरा हुआ है। अगर हम सब एकजुट हो जाएँ, तो समाज हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू सकता है।”
महासचिव किशोर भगत ने जानकारी दी कि सोहन सुवालका के आह्वान का समाज भर से व्यापक समर्थन मिला है और इस संदेश ने कलाल समाज को एकजुटता की नई दिशा प्रदान की है।
✍️ राकेश जैन, सब तक एक्सप्रेस, उदयपुर