उमरियाब्रेकिंग न्यूजमध्य प्रदेश
नौरोजाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन स्थाई वारंटी गिरफ्तार

उमरिया। ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा श्रीमान एसडीओपी पाली के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी नौरोजाबाद के नेतृत्व में स्थाई वारंटी अभियान के तहत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में —
- कमलेश सिंह पिता रणजीत सिंह निवासी करही टोला (अपराध क्रमांक 71/18)
- संतोष कोल पिता रामदीन कोल निवासी सिलोडी (अपराध क्रमांक 363/17, धारा 451, 324, 294, 506 आईपीसी)
- राजेंद्र बैगा पिता हरिदीन बैगा निवासी चिरहुला (अपराध क्रमांक 348/15, धारा 294, 323, 506 आईपीसी) शामिल हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नौरोजाबाद के साथ प्रधान आरक्षक 13 राजेश सोधिया, प्रधान आरक्षक 228 दादूराम, प्रधान आरक्षक 68 राजेश दुबे, आरक्षक 217 बृजेश यादव, आरक्षक 278 रविंद्र और साइबर सेल से आरक्षक संदीप सिंह की विशेष भूमिका रही।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के प्रयास को बड़ी सफलता मिली है।
—सब तक एक्सप्रेस