आईजी रीवा ने किया सिंगरौली पुलिस लाइन पचौर का वार्षिक निरीक्षण, परेड की ली सलामी

सिंगरौली, संवाददाता।
रीवा क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) श्री राजेश सिंह चंदेल ने शनिवार सुबह सिंगरौली पुलिस लाइन पचौर का वार्षिक निरीक्षण किया। प्रातः 9 बजे पहुंचने पर उन्हें परेड की सलामी दी गई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्लाटूनों का निरीक्षण किया और मार्चपास्ट भी कराया।
निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट टर्न आउट प्रदर्शित करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। आईजी ने पुलिस लाइन में मौजूद वाहनों और विभिन्न शाखाओं का भी बारीकी से अवलोकन किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद आयोजित सैनिक सम्मेलन में उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी जवानों को फिटनेस, अनुशासन और टीम भावना पर विशेष बल देने की नसीहत दी।
📰 सब तक एक्सप्रेस