उदयपुरकोटाजयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

गणेश महोत्सव में विशाल भजन संध्या का आयोजन, भजनों पर झूमे श्रद्धालु

सीकर, संवाददाता।

अष्टविनायक मित्र मंडल द्वारा डोलियों के बास में चल रहे गणेश महोत्सव के तहत शनिवार शाम विशाल भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत वंदना से हुई, जिसके बाद स्थानीय भजन गायक रामगोपाल गोपी, प्रदीप जांगिड़, प्रमोद कुमावत, विश्वास तिवाड़ी, आसाराम जलधारी, प्रदीप खंडेलवाल, संत पाराशर नाथ, ध्याननाथ नागवा, अमर दास महाराज (पिपराली), अवधेशाचार्य महाराज (सूर्य मंदिर लोहागर्ल) और क्रांति गिरी जी (नाथावतपुरा की ढाणी) ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। भजनों की स्वर लहरियों पर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूमने और नृत्य करने लगे।

टाइगर फोर्स अध्यक्ष पवन कासल्या ने बताया कि रविवार सुबह 11:15 बजे हवन का आयोजन होगा। इसके बाद सभी मोहल्लेवासियों के लिए महाप्रसाद रखा जाएगा। दोपहर 2:30 बजे गाजे-बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।

इस अवसर पर विश्वनाथ शुक्ला, मदन सोनी, मनोज छिपा, दीनदयाल पीपलवा, पप्पू महंत, कमल महेश्वरी, कमल सेन, छितर पारीक, मनोज पारीक, रामू छिपा, राजाराम छिपा, विजय छिपा, अमित खंडेलवाल, चंडी प्रसाद हलवाई, प्रवीन शास्त्री, सोनू व्यास, रमेश व्यास, ओमप्रकाश डोलिया, रमेश डोलिया, मदन शर्मा, रतन शर्मा, योगेश चितलांगिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


📰 सब तक एक्सप्रेस

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button