संस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षकों का 11 सितंबर को होगा स्वागत-सम्मान

अयोध्या, संवाददाता।
अयोध्या के उदया चौराहा स्थित गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण में संस्कृत अध्यापकों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें लगभग दो दर्जन शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 11 सितंबर को मंडल स्तरीय समारोह में सेवानिवृत्त संस्कृत शिक्षकों का भव्य स्वागत-सम्मान किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कल्याण समिति के उपाध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित देवेंद्रपति त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी ध्रुव नारायण त्रिपाठी शामिल होंगे। उनका कहना था कि लंबे समय से संस्कृत विद्यालयों के रिटायर्ड शिक्षकों के लिए ऐसा कोई आयोजन नहीं हुआ है, इसलिए यह सम्मान समारोह उन्हें प्रोत्साहन और गौरव प्रदान करेगा।
बैठक में समिति के जिला अध्यक्ष विजय शंकर दुबे, प्रवक्ता केहर सिंह, जयेंद्र त्रिपाठी, क्षमा पांडे, राजेंद्र पांडे और अजय पांडेय सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
— सब तक एक्सप्रेस ✅



