उमरियाटॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजमध्य प्रदेश
उमरिया: नौरोजाबाद क्षेत्र में खुलेआम जुए की धूम, हर दिन बदली जा रही जगह

उमरिया, ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी।
जहां एक ओर नगर में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर नौरोजाबाद क्षेत्र में जुए का खेल खुलेआम परवान चढ़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां लंबे समय से 52 परी का खेल संचालित हो रहा है। खिलाड़ियों को परेशानी न हो और पुलिस की नजर से बचा जा सके, इसके लिए जुए का अड्डा हर दिन अलग-अलग जगह बदलकर लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस खेल में पाली क्षेत्र से भी खिलाड़ी शामिल होकर अपनी किस्मत आजमाते हैं। लगातार चल रहे इस अवैध खेल ने क्षेत्र में चर्चाओं को जन्म दिया है।
फिलहाल सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार प्रशासन और पुलिस की निगाहों से यह जुआ कारोबार कैसे बचा हुआ है।
— सब तक एक्सप्रेस ✅