उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजराज्य
यूपी: बिजली उपभोक्ताओं पर बढ़ा बोझ, सितंबर में देना होगा 2.34% अतिरिक्त ईंधन अधिभार

लखनऊ, संवाददाता।
उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। प्रदेश में सितंबर माह के बिजली बिल पर उपभोक्ताओं को 2.34 फीसदी अतिरिक्त ईंधन अधिभार (FPPCA) का भुगतान करना होगा।
बता दें कि मई माह का ईंधन अधिभार शुल्क (0.24%) अगस्त माह के बिजली बिलों में जोड़ा गया था। अब जून माह का अधिभार शुल्क 2.34% के रूप में सितंबर के बिल में शामिल किया जाएगा।
इस वृद्धि से राज्यभर के उपभोक्ताओं से लगभग 184.41 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली की जाएगी।
बढ़ते अधिभार ने आम उपभोक्ताओं की चिंताएं बढ़ा दी हैं, खासकर घरेलू और छोटे व्यापारियों के लिए यह अतिरिक्त बोझ भारी पड़ सकता है।
— सब तक एक्सप्रेस ✅