तेजादशमी पर्व पर हरदा जिले में अवकाश की मांग, पूर्व मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सब तक एक्सप्रेस | हरदा
हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आगामी 2 सितंबर 2025 (मंगलवार) को मनाए जाने वाले तेजादशमी पर्व को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। जिले के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कमल पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर हरदा जिले में इस अवसर पर शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की है।
अपने पत्र में कमल पटेल ने उल्लेख किया है कि तेजादशमी का पर्व जिलेभर में श्रद्धा, आस्था और बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन विशेष रूप से जाट समाज सहित सर्व समाज के लोग तेजाजी महाराज की आराधना करते हैं और बड़ी संख्या में धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किए जाते हैं।
कमल पटेल ने अपने निवेदन में लिखा है कि तेजादशमी का पर्व हरदा क्षेत्र की आस्था और लोक परंपरा से गहराई से जुड़ा हुआ है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस दिन धार्मिक अनुष्ठानों, मेलों और पूजन-अर्चन में शामिल होते हैं। ऐसे में लोगों की सुविधा और धार्मिक परंपराओं को सम्मान देते हुए जिले में शासकीय अवकाश घोषित किया जाना आवश्यक है।
अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस मांग पर क्या निर्णय लेते हैं। यदि शासन से मंजूरी मिलती है तो आगामी 2 सितंबर को हरदा जिले में शासकीय अवकाश घोषित किया जा सकता है।
– सब तक एक्सप्रेस संवाददाता