बांधवगढ़ विधायक ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र
क्षेत्र की सड़कों के चौड़ीकरण और नई सड़क मार्ग स्वीकृति की रखी मांग

उमरिया ब्यूरो चीफ, राहुल शीतलानी, सब तक एक्सप्रेस
उमरिया। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण ज्ञान सिंह (लल्लू भैया) ने क्षेत्र की सड़क व्यवस्था सुधारने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को तीन अलग-अलग पत्र लिखकर मांगें रखी हैं।
पहले पत्र में विधायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के चंदिया–कोशिया–अहरवारा–निहाई मार्ग के चौड़ीकरण की स्वीकृति मांगी है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर लगातार यातायात बढ़ने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ रही है, जबकि चौड़ीकरण से यातायात सुरक्षित और सुगम हो सकेगा।
दूसरे पत्र में उन्होंने बिलासपुर से अजयगढ़ होते हुए जबलपुर मार्ग की स्वीकृति की मांग की है। विधायक का तर्क है कि इस मार्ग की मंजूरी से सड़क दूरी करीब 20 किलोमीटर कम होगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी और समय एवं ईंधन दोनों की बचत होगी।
तीसरे पत्र में विधायक ने एनएच-43 के उमरिया से चंदिया के बीच अधूरे पड़े मार्ग को शीघ्र पूरा कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह मार्ग कटनी से उमरिया होते हुए झाबुआ तक क्षेत्र की जीवनरेखा है, लेकिन अधूरे निर्माण के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक ने आशा जताई है कि केंद्रीय मंत्री शीघ्र हस्तक्षेप कर इन परियोजनाओं को मंजूरी और गति देंगे, जिससे क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।
– उमरिया ब्यूरो चीफ, राहुल शीतलानी, सब तक एक्सप्रेस