राष्ट्रीय क्रांति पार्टी ने किया संगठन विस्तार, 2027 विधानसभा चुनाव में 187 सीटों पर उतरेगी मैदान में

लखनऊ, संवाददाता।
राजनीतिक गलियारों में शनिवार को हलचल उस समय तेज हो गई जब स्वर्गीय बाबू कल्याण सिंह द्वारा स्थापित राष्ट्रीय क्रांति पार्टी ने संगठन विस्तार को लेकर अहम बैठक आहूत की। यह बैठक दारुलसभा स्थित बी ब्लॉक कॉमन हॉल में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेशभर से पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह लोधी ने संगठन विस्तार की घोषणा करते हुए लेख राज लोधी को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि पार्टी अब पंचायत चुनावों के साथ-साथ वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेगी और प्रदेश की 187 सीटों पर प्रत्याशी खड़े करेगी।
पार्टी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय बाबू कल्याण सिंह के शासनकाल में प्रदेश भयमुक्त था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बावजूद व्यवस्था में कोई ठोस बदलाव नहीं हुआ। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय क्रांति पार्टी बाबू कल्याण सिंह के सपनों को पूरा करेगी और सर्वसमाज के लिए न्यायपूर्ण शासन की दिशा में काम करेगी।
इस बैठक को पार्टी की आगामी चुनावी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
– सब तक एक्सप्रेस