रात के अंधेरे में अवैध खनन का भंडाफोड़, रूदौली के एसडीएम ने दिखाई सख्ती

अयोध्या/रूदौली। संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
रूदौली तहसील क्षेत्र में देर रात अवैध खनन माफियाओं पर बड़ा शिकंजा कसा गया। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विकास दुबे ने अपनी टीम के साथ मिलकर पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम खंड पिपरा में छापा मारते हुए खनन माफियाओं की काली कमाई का पर्दाफाश कर दिया।
जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से एक स्क्रैपर मशीन और पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध रूप से बालू खनन करते हुए पकड़ा। सभी वाहनों को सीज कर लिया गया है।
यह अभियान आसान नहीं था। रात के अंधेरे, नाले और जंगली क्षेत्र के बीच एसडीएम दुबे और उनकी टीम ने जोखिम उठाते हुए कार्रवाई की। सूत्रों का कहना है कि खनन माफिया अक्सर इसी इलाके को सुरक्षित ठिकाना मानकर बड़े पैमाने पर चोरी-छिपे बालू निकालते थे।
गौरतलब है कि एसडीएम विकास दुबे पूर्व में भी खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के लिए चर्चित रहे हैं। चाहे वह अयोध्या सदर तहसील हो या बीकापुर, उन्होंने हर जगह अवैध खनन पर अंकुश लगाने में सफलता पाई थी। अब रूदौली, जिसे अवैध खनन का गढ़ माना जाता है, में भी उन्होंने सख्ती दिखाते हुए साफ कर दिया है कि माफिया अब सुरक्षित नहीं हैं।
एसडीएम दुबे ने बताया कि यदि जांच में खनन स्थल सरकारी भूमि पर पाया गया तो दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है, वहीं आमजन एसडीएम की इस सख्त कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।