
✍️ राकेश जैन, राजस्थान उदयपुर
सब तक एक्सप्रेस
उदयपुर। मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड के साप्ताहिक विशेष आयोजन का शुभारंभ मंजू सनाढ्य द्वारा प्रस्तुत ईश वंदना से हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संध्या गौड़ ने सफेद और काले मोतियाबिंद के कारण, लक्षण, उपचार एवं आई डोनेशन की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित सदस्यों – नरेश शर्मा, अशोक चौबीसा, शीला चौधरी, नीता गर्ग आदि – द्वारा पूछे गए प्रश्नों का धैर्यपूर्वक समाधान किया।
इस अवसर पर मुस्कान कार्यकारिणी ने डॉ. गौड़ को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। साथ ही अगस्त माह में जन्मे 12 सदस्यों का सम्मान भी डॉ. गौड़ के करकमलों से किया गया। हाल ही में आयोजित पिकनिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अशोक चौबीसा, सनाढ्य जी, सपना वर्मा, इंद्रावत जी, अशोक जोशी और अजीत जी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में 12 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव डॉ. नरेश शर्मा ने किया। समापन सूरजमल पोरवाल के आभार प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान से हुआ। अंत में सपना वर्मा ने नाश्ता वितरण में सहयोग किया।