भक्तिमय माहौल में गणेश प्रतिमा का विसर्जन, गूंजे ‘गणपति बप्पा मोरया’
नाचते-गाते श्रद्धालुओं ने दी बप्पा को विदाई

सब तक एक्सप्रेस न्यूज़
शाहगंज/सोनभद्र। गणेश महोत्सव के समापन अवसर पर रविवार शाम शाहगंज बाजार में गणपति बप्पा का भव्य विसर्जन जुलूस निकाला गया। ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर भक्तगण नाचते-गाते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा को विदाई देने निकले। श्रद्धालुओं की आंखें नम थीं, लेकिन वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा।
गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी पर शाहगंज राजपुर रोड स्थित पूजा पंडालों और गणेश मंदिर में भगवान श्री गणेश की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुई थी। बीते दिनों यहां भंडारे, डांडिया नृत्य और जागरण जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर भक्तों ने बप्पा की आराधना की।
रविवार को हजारों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए और संकट मोचन हनुमान मंदिर तिराहे पर एकत्रित होकर प्रतिमाओं को ढूटेर तालाब तक ले जाकर विसर्जन किया।
इस मौके पर विसर्जन समिति के विमलेश सिंह पटेल, आलोक पटवा, श्रीप्रकाश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रोहित चंद्रवंशी, सोनू मोदनवाल, बंटी मोदनवाल, आकाशबली सिंह, रोहित सिंह, मनोज केसरी, सुशील सिंह, विशाल केशरी, पींटू गुप्ता, शिवा गुप्ता, वीरु विश्वकर्मा, ओमप्रकाश और रिंकू लाल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
जुलूस के दौरान थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार स्वयं पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे। महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों ने पूरे मार्ग पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की।
✍ संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस