श्री गणेश, माता लक्ष्मी व मां सरस्वती की भव्य प्रतिमाओं के साथ पूजन शुरू

घोरावल (सोनभद्र), संवाददाता।
श्री महाविघ्नेश्वर पूजा समिति के तत्वावधान में कस्बे के श्रीरामेश्वर रामलीला मंच पर सोमवार से श्रीगणेश, माता महालक्ष्मी और मां सरस्वती की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना कर पूजन-अर्चना का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पंडित कमलेश मिश्रा के आचार्यत्व में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा से हुआ। प्रथम दिन शाम साढ़े आठ बजे आरती संपन्न हुई। समिति ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 9 बजे और शाम साढ़े सात बजे आरती का आयोजन होगा।
नगर को आकर्षक झालरों और सजावट से सजाया गया है। पंडाल में मां विंध्यवासिनी और उमा-महेश्वर की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। पूजा-अर्चना के क्रम में 2 सितंबर को हनुमान चालीसा, 3 सितंबर को बजरंग बाण, 4 सितंबर को सुंदरकांड पाठ होगा।
6 सितंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक सभा और झांकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। 7 सितंबर को पात्र सम्मान समारोह व भक्ति जागरण आयोजित होगा। इसी दिन नगर भ्रमण और प्रसाद वितरण के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन ऐतिहासिक कड़िया तालाब में किया जाएगा।
पूजन आयोजन में अध्यक्ष राजीव कुमार के साथ संयोजक शिप्पू अग्रहरि, शुभम कुमार लाला, श्यामजी बल्लू, अनुराग अग्रहरि, कार्तिकेय उमर, वैभव, विनायक उमर, अंशुमान अग्रहरि, राजा, गुड्डू, राहुल गुप्ता सहित अन्य सदस्य तन्मयता से जुटे रहे।
✍️ सब तक एक्सप्रेस