उदयपुरजयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

लफ़्ज़ों की महफ़िल की काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह संपन्न

सब तक एक्सप्रेस विशेष रिपोर्ट

उदयपुर। शहर की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था “लफ़्ज़ों की महफ़िल” द्वारा आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी एवं काव्य लेखन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को अशोका पैलेस के बैंक्वेट हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के 20 वरिष्ठ और युवा कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि अगस्त माह में आयोजित “देश भक्ति काव्य लेखन प्रतियोगिता” के प्रतिभागियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए।

  • प्रथम स्थान — श्रीमती अनीता जैन
  • द्वितीय स्थान — श्री शेख मुहम्मद हनीफ रजवी
  • तृतीय स्थान — प्रो. विमल शर्मा

इन सभी विजेताओं को विशेष पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

संयोजक पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय ‘प्रेमी’ ने बताया कि देर शाम तक चली इस काव्य संध्या में समसामयिक रचनाओं ने श्रोताओं को गहराई तक प्रभावित किया।

गोष्ठी में अपनी प्रस्तुतियों से चार चांद लगाने वाले कवियों में प्रमुख थे —
डाॅ. शाहिद इकबाल शेख, कमल प्रकाश मेहता, मनोहर डेम्बला, शाहिद हुसैन शैदा, डाॅ. शीतल श्रीमाली, बंसीलाल लोहार, पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय ‘प्रेमी’, प्रकाश तातेड, श्याम मठपाल, शकील अलाउद्दीन, डाॅ. इकबाल सागर, डॉ. विमल शर्मा, घनश्याम आर्य, डाॅ. रेनु सिरोया, डाॅ. राजकुमार राज, सरीता राव, अमृता बोकडिया, अरुण शंकर शर्मा, ईश्वर जैन कौस्तुभ एवं गुलजार चित्तौड़गढी।

इस अवसर पर साहित्य और संस्कृति प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।

✍ संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button