सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव पर ₹1 लाख का इनाम, 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

सब तक एक्सप्रेस विशेष रिपोर्ट
प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत 53 गंभीर मुकदमों में वांछित गुलशन यादव पर अब पुलिस ने शिकंजा और कस लिया है। एडीजी ने उनकी गिरफ्तारी पर ₹1 लाख का इनाम घोषित किया है।
गौरतलब है कि गुलशन यादव की ₹7 करोड़ से अधिक की संपत्ति पहले ही कुर्क की जा चुकी है। वे लंबे समय से फरार चल रहे हैं।
गुलशन यादव उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद से ही उनके खिलाफ कार्रवाई तेज होती गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार चल रहे गुलशन यादव की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
✍ संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस