बीएचयू में पीजी की 2000 से ज्यादा सीटें खाली, कल से शुरू होगा अंतिम राउंड

सब तक एक्सप्रेस विशेष रिपोर्ट
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों की 2000 से अधिक खाली सीटों को भरने के लिए अंतिम मॉपअप राउंड बुधवार से शुरू होगा। इस राउंड की खास बात यह है कि प्रवेश प्रक्रिया पुराने तरीके से ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
बीएचयू प्रशासन के अनुसार, चार सामान्य और दो स्पॉट राउंड के बाद भी सीटें खाली रह गई थीं। अब अभ्यर्थियों को आखिरी अवसर दिया जा रहा है। इस मॉपअप राउंड के लिए नई मेरिट सूची तैयार होगी और पूरी प्रक्रिया अगले 10 दिनों में पूरी कर ली जाएगी।
प्रवेश प्रक्रिया की रूपरेखा:
- बुधवार शाम 6 बजे तक विभागवार खाली सीटों की सूची जारी की जाएगी।
- 6 सितंबर को छात्र संबंधित विभाग में अपने फार्म और आवश्यक दस्तावेज जमा करेंगे।
- 8 सितंबर को विभाग मेरिट सूची जारी करेगा।
- 11 सितंबर तक सीट आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
- आवंटन के बाद छात्र को दो दिन के भीतर फीस जमा करनी होगी।
प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को समर्थ पोर्टल या बीएचयू एडमिशन पोर्टल से फॉर्म डाउनलोड कर भरना होगा और आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ विभाग में जमा करना होगा। इसके अलावा, छात्रों को ₹2000 का डिमांड ड्राफ्ट लाना होगा, जिसे सीट न मिलने की स्थिति में वापस कर दिया जाएगा।
बीएचयू प्रशासन का कहना है कि यह अवसर अंतिम है और जो छात्र अब भी दाखिले का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें समय पर विभाग से संपर्क करना चाहिए।
✍ संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस