सिंगरौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 456 ग्राम अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

सिंगरौली। संवाददाता
जिले में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए सिंगरौली पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में पुलिस चौकी सासन की टीम ने विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने दबिश देकर एक युवक को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान अर्जुन कुमार साकेत निवासी सिंगरौली के रूप में हुई है। आरोपी ग्राहक का इंतजार कर रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी के पास से 456 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग ₹10,000 आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले की विवेचना जारी है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किन-किन लोगों से जुड़ा हुआ था तथा नशे का यह जाल कहां तक फैला हुआ है।
सिंगरौली जिले में बीते कुछ समय से पुलिस लगातार नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिले को नशे के अवैध कारोबार से मुक्त करने के लिए इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की कड़ी कार्यवाही से नशे के कारोबारियों में खौफ पैदा होगा और समाज को नशे की बुराई से बचाया जा सकेगा।