
शाम की बड़ी खबरें | सब तक एक्सप्रेस
पीएम मोदी ने किया सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यशोभूमि में सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ किया। यह भारत का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स शो है। पीएम ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने 7.8% की वृद्धि दर्ज कर सभी उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि “दुनिया भारत पर भरोसा करती है और भारत में विश्वास करती है।”
आर्थिक स्वार्थ पर पीएम मोदी का निशाना
पीएम ने कहा कि वैश्विक व्यापारिक चुनौतियों और ट्रंप टैरिफ जैसी नीतियों के बीच भी भारत की वृद्धि दर 7.8% तक पहुंची है, जो आर्थिक मजबूती का प्रमाण है।
पीएम का विपक्ष पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में आरजेडी-कांग्रेस मंच से उनकी मां को गाली दी गई। उन्होंने इसे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान बताया।
पीएम मोदी ने किया बिहार जीविका निधि का शुभारंभ
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे। पीएम ने 105 करोड़ रुपए की राशि निधि में ट्रांसफर की।
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संविधान की व्याख्या राष्ट्रपति के संदर्भ में ही की जाएगी, व्यक्तिगत मामलों में नहीं।
बिहार की राजनीति में हलचल
वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बीजेपी ने विपक्ष पर तंज कसा। वहीं, राहुल गांधी का तेजस्वी यादव को सीएम फेस न बनाए जाने पर विपक्षी खेमे में असमंजस।
बीजेपी का दावा – पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी
भाजपा ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगाया। जवाब में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यही सवाल हम चुनाव आयोग से कर रहे हैं।
मराठा आरक्षण आंदोलन
हाईकोर्ट आदेश के बाद आंदोलनकारी मनोज जरांगे ने समर्थकों से अपील की कि मुंबईकरों को परेशान न करें। हालांकि, नोटिस मिलने के बावजूद उन्होंने कहा कि “भले ही मेरी मौत हो जाए, लेकिन मैं आजाद मैदान से नहीं उठूंगा।”
नागपुर-कोलकाता उड़ान में खतरा
इंडिगो के विमान से उड़ान भरते ही पक्षी टकरा गया, जिसके बाद नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
ऑटो सेक्टर पर संकट
जीएसटी कट की उम्मीद में गाड़ियों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई। टाटा-महिंद्रा समेत बड़ी कंपनियों की कार और टू-व्हीलर बिक्री में गिरावट दर्ज की गई।
अफगानिस्तान में भूकंप का कहर
अफगानिस्तान में आए भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या 1000 पहुंच गई, जबकि 3000 से ज्यादा लोग घायल हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे।
✍ संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस