उमरिया में रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती की मौत, प्रेम प्रसंग की आशंका

संवाददाता – राहुल शीतलानी, उमरिया ब्यूरो, सब तक एक्सप्रेस
उमरिया। जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कटनी-चोपन रेलखंड के 1143/39 किलोमीटर पर महरोई स्टेशन के पास युवक और युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना बीती रात करीब 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक बीते चार दिनों से घर से लापता थे और पिछले दो-तीन दिन से महरोई स्टेशन परिसर में ही रुक रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।
मृतकों की पहचान भरत कोल (21) पिता अशोक कोल और करिश्मा कोल (19) पिता हल्के कोल, निवासी ग्राम खेरवा, ग्राम पंचायत टिकुरी, जनपद पंचायत मानपुर, जिला उमरिया के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पर अमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव बाद में परिजनों को सौंप दिए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।