
सब तक एक्सप्रेस संवाददाता
लखनऊ/वाराणसी।
काशी विश्वनाथ धाम, वाराणसी में तैनात उपजिलाधिकारी श्री शंभू भूषण पर स्थानीय काशीवासियों से दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
मंत्री राजभर ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि उपजिलाधिकारी द्वारा बाहरी व्यक्तियों को प्रोटोकॉल के नाम पर विशेष तवज्जो दिया जाता है, जबकि काशीवासियों को लाइन में खड़ा रहना पड़ता है और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है। पत्र में यह भी कहा गया है कि उपजिलाधिकारी ने काशीवासियों को दिए जाने वाले नियमित कार्डों के नवीनीकरण पर रोक लगा दी है और बाज़ार समिति एवं पीआरओ द्वारा शिकायत किए जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
मंत्री ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि आरोपों की जांच कराकर दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।