रामपुर में मासूमियत को रौंदा गया, 8वीं की छात्रा से गैंगरेप – पांच दिन बाद टूटी खामोशी

सब तक एक्सप्रेस संवाददाता
रामपुर।
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। स्कूल की ओर साइकिल से निकली 8वीं कक्षा की मासूम छात्रा को दरिंदों ने रास्ते से उठाकर खेतों में ले जाकर दरिंदगी का शिकार बनाया। आरोप है कि दोनों ने न केवल बारी-बारी से बच्ची की अस्मिता लूटी, बल्कि नशा सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया।
इस घटना के बाद पांच दिन तक बच्ची बेहोश पड़ी रही। होश आने पर उसने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई तो परिवार के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। घटना 22 अगस्त की सुबह की बताई जा रही है।
पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि गांव का युवक विकास पहले से ही उनकी बेटी पर गलत नजर रखता था। घटना के दिन वह अपने साथी के साथ रास्ते में मिला और दोनों ने छात्रा को खेत में ले जाकर दरिंदगी की।
परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने न्याय की गुहार लगानी चाही तो गांव के ही रिंकू फौजी ने धमकाने की कोशिश की। इसके बाद मंगलवार को आखिरकार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
रामपुर के एसपी विद्या सागर मिश्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।



