उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल में जीएसटी सुधारों पर परिचर्चा, व्यापारियों ने किया स्वागत

✅सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। जीएसटी परिषद की हालिया बैठक में लिए गए निर्णयों पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में परिचर्चा आयोजित की गई। बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए और जीएसटी सुधारों के अर्थव्यवस्था व व्यापार पर प्रभाव पर चर्चा की।
परिचर्चा में प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने 5% और 18% के दो स्लैब लागू करने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे जनता की जेब पर बोझ कम होगा, क्रय क्षमता बढ़ेगी और एमएसएमई सेक्टर को मजबूती मिलेगी। साथ ही, उन्होंने सरकार से ई-कॉमर्स और रिटेल ट्रेड पॉलिसी पर शीघ्र कदम उठाने की मांग की ताकि पारंपरिक व्यापारियों को विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के दबाव से बचाया जा सके।
संजय गुप्ता ने सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% किए जाने को रियल एस्टेट और उससे जुड़े करीब 200 उद्योगों के लिए लाभकारी बताया। साथ ही, जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी शून्य करने के फैसले को भी सराहा।
बैठक में नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने जीएसटी को और सरल बनाने पर जोर दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा ने पेंट उद्योग को 5% स्लैब में लाने की मांग की। ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ने जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी हटाने का स्वागत किया, जबकि ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ने एसी और टीवी पर टैक्स घटाने का समर्थन किया।
चश्मा व्यापारी राजेश गुप्ता ने चश्मे पर जीएसटी को पूरी तरह समाप्त करने की मांग की। मिठाई व्यवसायी दिनेश शर्मा ने रेस्टोरेंट कारोबार को राहत मिलने की बात कही। वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष इकबाल हसन ने फर्नीचर उद्योग को राहत न मिलने पर निराशा जताई।
बैठक में निष्कर्ष निकला कि जीएसटी सुधारों से भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और एमएसएमई सेक्टर के सशक्त होने से देश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा।