श्री गणेशोत्सव में गूँजी आरती, भक्तों ने किया रुद्राभिषेक

सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। हीवेट रोड, शिवाजी मार्ग पर आस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान के तत्वावधान में चल रहे श्री श्री गणेशोत्सव में गुरुवार को भक्तिमय माहौल देखने को मिला। सुबह भव्य श्रृंगार के बाद गजानन महाराज की आरती की गई, जिसके बाद मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक संपन्न हुआ।
रुद्राभिषेक में आयोजक गणेश शंकर पवार व उनकी पत्नी सुषमा पवार मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान सुषमा गौड़, दिव्या, दिव्यांश शुक्ला, ननकू, ओम प्रजापति, शोभा शुक्ला और पुष्पा भी उपस्थित रहीं। आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया कि श्रद्धालुओं के बीच श्री गणेश चालीसा का वितरण किया जा रहा है।
शाम को सिद्धिविनायक आरती के दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर आराधना में शामिल हुए। पूरे परिसर में जय गणेश देवा के जयकारे गूंजते रहे और श्रद्धालुओं ने गजानन महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।