
नई दिल्ली/मीरजापुर।सब तक एक्सप्रेस
देश की प्रथम नागरिक एवं माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह-2025 में जनपद मीरजापुर के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय, रानी कर्णावती की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मधुरिमा तिवारी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2025 से सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न राज्यों से आए शिक्षक प्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
विद्यालय को आधुनिक स्वरूप दिया
प्रधानाध्यापिका श्रीमती मधुरिमा तिवारी ने विद्यालय को एक साधारण सरकारी स्कूल से आधुनिक शिक्षण संस्थान में बदलने का लक्ष्य निर्धारित किया और उसे सफलता पूर्वक पूरा भी किया। उन्होंने विद्यालय में स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी और नवीन शिक्षण तकनीकों का प्रयोग कर बच्चों के लिए पढ़ाई को रोचक और व्यावहारिक बनाया।
हरित विद्यालय की मिसाल
केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी उन्होंने विद्यालय की पहचान बना दिया। उनके नेतृत्व में विद्यालय परिसर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण हुआ, बच्चों में हरियाली के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाई गई और स्वच्छता को लेकर कई पहलें की गईं। यही कारण है कि विद्यालय को हाल ही में ‘हरित विद्यालय पुरस्कार’ से भी नवाजा गया।
सरकार ने सराहा प्रयास
श्रीमती तिवारी के समर्पण और नवाचारों को देखते हुए केंद्र सरकार ने उनकी सराहना की और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया। इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है बल्कि पूरे मीरजापुर जिले का मान भी बढ़ा है।
स्थानीय लोगों और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि मधुरिमा तिवारी जैसी प्रेरणादायी शिक्षिकाएँ ही समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए नए रास्ते खोलती हैं।
✍ संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस