बारावफात पर एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने की सूबे भर की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ।
बारावफात के मौके पर प्रदेश में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। एडीजी कानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश ने आईजी कानून एवं व्यवस्था एल. आर. कुमार के साथ राजधानी स्थित कंट्रोल रूम से सीधा जुड़कर विभिन्न जिलों में निकाले जा रहे जुलूसों की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में चल रहे जुलूसों और आयोजनों की पल-पल की जानकारी ली और संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में अमन-चैन और सामाजिक सौहार्द से समझौता नहीं किया जाएगा।
पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया कि सभी जिलों में पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है, साथ ही खुफिया विभाग भी सक्रिय रूप से हालात पर नजर बनाए हुए है।
एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि त्योहार पर किसी भी प्रकार का विवाद न हो और लोग सुरक्षित माहौल में धार्मिक आयोजनों में शामिल हो सकें।